मुजफ्फरनगर। ई रिक्शा लूटने के लिए युवक ने अपने ससुर के साथ मिलकर शुभम पाल की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शुभम कश्यप के शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुरादाबाद में एसएसपी आवास के पास देर रात डीजे बजाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया डीजे सीज
नई मण्डी थाना क्षेत्र के कमल नगर निवासी घसीटू पुत्र अभय राम द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया था कि उनका पुत्र शुभमपाल ई-रिक्शा चलाता है। 15 अप्रैल को उनके पुत्र शुभमपाल को सचिन पुत्र कर्मपाल निवासी अमित विहार, कूकडा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर मूल निवासी सोहजनी जटान थाना तितावी व प्रवीन पुत्र वेदू निवासी गांधीनगर कूकडा थाना नई मण्डी मय ई-रिक्शा के अपने साथ ले गये थे तथा तब से उनका पुत्र घर नही लौटा है।
“पत्नी मेरी हत्या की साजिश रच रही है, उसके कई युवकों से संबंध” -मेरठ के गौरव शर्मा का गंभीर आरोप
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धारा 140(3) बीएनएस पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन ने पूछताछ के दौराने बताया कि उसने व उसके ससुर प्रवीन ने योजना बनायी कि किसी व्यक्ति की किराये पर ई-रिक्शा तय करते है औऱ कही दूर ले जाकर उससे ई-रिक्शा छीनकर उसकी हत्या करके कहीं जंगल में छिपा देंगे।
लखनऊ: स्पा सेंटर में छापा, छह थाई लड़कियां पकड़ी गईं, बिना वीजा के काम कर रही थीं
योजना के अनुसार उन्होंने शुभमपाल की रिक्शा 750 रुपये में बिहारगढ गांव में एक मंदिर में प्रशाद चढाने के लिए तय की तथा शुभमपाल को उसके घर से ई-रिक्शा लेकर बिहारगढ के लिए चले गये। आते समय उन्होंने मोरना से शराब खरीदी तथा शुभमपाल को पिलाई, जिससे वह नशे में हो गया और पीछे बैठ गया। ई-रिक्शा को प्रवीन चला रहा था। मोरना के पास रजवाहे के किनारे ईंख के खेत के पास उन्होंने ई-रिक्शा रोकी तथा शराब पिलाने के बहाने शुभमपाल को खेत में ले गये, खेत में दोनों ने मिलकर शुभमपाल की हत्या कर दी तथा शव को वहीं पर गड्ढा खोदकर दबा दिया। प्रवीन ई-रिक्शा लेकर चला गया और वह घर आ गया। शुभमपाल के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, जिससे वह डरकर अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड लिया।
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या, पत्नी व बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सचिन की निशादेही से मृतक शुभमपाल का शव ईंख के खेत से बरामद किया तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजन के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 140(3) बीएनएस का लोप करते हुए धारा 103,238,309(4) बीएनएस की वृद्धि की है। फरार अभियुक्त प्रवीण की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित की गई है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द, निरीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह नागर, उपनिरिक्षक संजय सिंह, हैडकांस्टेबल पुष्पेन्द्र मावी, विनीत कुमार, लौकेन्द्र, सोनवीर शामिल रहे।