Wednesday, April 30, 2025

शामली में जिला उद्योग बंधु की बैठक में योजनाओं की समीक्षा, डीएम ने लगाई फटकार

शामली। विकास भवन सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और उद्योगपतियों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

[irp cats=”24”]

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग बंधु द्वारा बताई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एकल खिड़की योजना, निवेश मित्र योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में प्रगति धीमी पाए जाने पर डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई और बैंकों से समन्वय बनाकर योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नेप्स योजना के अंतर्गत उद्योग इकाइयों को लाभ दिलाने हेतु आईटीआई के प्रधानाचार्य को आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

 

 

उद्योग बंधु व लघु उद्योग भारती अध्यक्ष अंकित गोयल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया से पूर्वी यमुनानगर तक 3 किमी लंबी नाले की पाइपलाइन बार-बार चौक हो जाती है, जिससे उद्योगों में पानी भर जाता है। उन्होंने नया नाला बनाए जाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने गठित समिति को उद्योग बंधु के साथ मौके का निरीक्षण कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।

इसके अलावा गुरुद्वारे से पहले रेलवे फाटक पर वाहनों की संख्या अधिक होने से लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या के समाधान हेतु अंडरपास बनाए जाने की मांग रखी गई, जिस पर डीएम ने रेलवे, पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम को संयुक्त सर्वे के निर्देश दिए।

बैठक में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं भी सामने आईं। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता के गैरहाजिर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, पीडी डीआरडीए प्रेम चंद, सहायक आयुक्त उद्योग इशिता मित्तल, संबंधित विभागों के अधिकारी और उद्योग बंधु प्रतिनिधि अंकित गोयल सहित कई अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय