मुजफ्फरनगर। शहर की अंकित विहार कॉलोनी में सपा नेता राकेश शर्मा के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सुरेन्द्र के रूप में हुई है, जो जनपद के गांव मलीरा का निवासी था। वह मकान की ऊपरी मंजिल पर कार्य कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल
वहीं, हादसे में एक अन्य मजदूर भी घायल हो गया, जिसे तत्काल आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।