Saturday, May 17, 2025

सीएम ग्रिड योजना से बदलेगी मेरठ शहर की सूरत, 250 करोड़ की लागत से बनेंगी 8 जाम मुक्त सड़कें

मेरठ। मेरठ में सीएम ग्रिड योजना से 250 करोड़ की लागत से आठ सड़कें बनेंगी। इससे लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। आठ सड़क का प्रस्ताव नगर निगम ने शासन को भेज दिया। जिसमें से छह सड़क का प्रस्ताव पास हो गया है। एक सड़क पर काम भी शुरू कराने की तैयारी हो चुकी है। चौड़ी सड़क, तीन मीटर का डिवाइडर और विद्युत सहित अन्य सभी लाइन अंडरग्राउंड हो जाएगी। ताकि हादसे होने का खतरा भी कम हो जाएगा।

 

 

 

हॉस्पिटल, स्कूल, धार्मिकस्थल और घनी आबादी को राहत देने वाली सीएम ग्रिड योजना में मेरठ नगर निगम ने आठ सड़कों का प्रस्ताव बनाकर लखनऊ शासन को भेज दिया है। ये सड़क चमचमाती दिखने के साथ-साथ जाम मुक्त भी होगी। दावा है कि इन सड़कों के बनने से समूचे शहर की सूरत ही बदल जाएगी, क्योंकि इनमें अधिकांश पुराने शहर में हैं, जहां पर अक्सर जाम और सड़कों पर गड्ढे रहते हैं।

 

पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

पानी की पाइप लाइन, गैस पाइप लाइन तो कभी सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते सड़क तोड़कर काम करने की तस्वीर सभी लोगों ने शहर में देखी ही होगी। इन सबका झंझट खत्म हो जाएगा। नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर में आठ सड़क में से छह सड़क का प्रस्ताव पास हो गया है। तीन सड़क की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी हैं। फाइनेंस ब्रीड होने के बाद तीनों सड़कों पर सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में कूकड़ा के युवक को गोली मारी, गौकशी की शिकायत का था शक

 

 

गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक 47.34 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही हैं। कमिश्नरी चौराहे से बच्चा पार्क तक 27.71 करोड़, दिल्ली रोड स्थित मेट्राे प्लाजा के सामने से आंबेडकर तिराहे वाया शारदा रोड से होते हुए दिल्ली चुंगी तक 20.21 करोड़, गढ़ रोड पर भोलेश्वर मंदिर से पीवीएस मॉल तक 26.69 करोड़, बागपत रोड पर ट्रांसपोर्टनगर से दिल्ली रोड तक 36 करोड़, सर्किट हाउस से मोहनपुरी होते हुए गांधी आश्रम और गढ़ रोड पर हापुड़ अड्डे से रंगोली मंडप त क 38.76 करोड़ रुपये से सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क बनेगी।

 

 

 

 

शहर की आठ सड़क सीएम ग्रिड योजना से बनने का प्रस्ताव बनाया गया हैं। इन सड़कों के बनने से शहर की 80 फीसदी जाम, सड़क पर गड्ढे सहित कई समस्या का समाधान होगा। महानगर की तस्वीर भी बदल जाएगी। गांधी आश्रम से तेजगढ़ी तक सड़क निर्माण का कार्य कराने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। गढ़ रोड पर हापुड़ अड्डे से रंगोली मंडप, कमिश्नरी चौराहे से बच्चा पार्क और दिल्ली रोड पर आंबेडकर तिराहे से देहलीगेट चौपाला, शारदा रोड से होते हुए दिल्ली चुंगी तक सड़क निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम पड़ाव में हैं।

 

सौरभ गंगवार, नगर आयुक्त

शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए 80 करोड़ से बिजली बंबा बाईपास पर बंबे को वायाडक्ट बनाकर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग को भेजा गया प्रस्ताव अब शासन पहुंच गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने शहर में बढ़ते यातायात के दबाव के लिए इसकी सख्त जरूरत बताते हुए शासन में पक्ष रखा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय