Thursday, May 15, 2025

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार

मुजफ्फरनगर। चाट बाजार के विवाद का समाधान हो गया है। अब चाट बाजार साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा। नगर पालिका चाट बाजार के लिए टीन शेड, बिजली, पानी, साफ-सफाई, पुलिस सुरक्षा और सौंदर्यकरण की व्यवस्था करेगी।

पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित

डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और ईओ प्रज्ञा सिंह ने इस स्थान को फाइनल किया है। चाट बाजार के व्यापारी भी इस स्थान पर बाजार लगाने पर सहमत हो गए हैं।

साईं मंदिर के सामने चाट बाजार लगने से रेलवे रोड पर रौनक बढ़ेगी। नगरपालिका द्वारा चाट बाजार के बाहर चल रहे धरने और प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए व्यापारियों को कहा गया। अब 1 मई से चाट बाजार यहां लगेगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था

मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और ईओ प्रज्ञा सिंह ने चाट बाजार के व्यापारियों को नई जगह दिखाई। ईओ प्रज्ञा सिंह ने सफाई कर्मचारियों से चाट बाजार के लिए सफाई व्यवस्था शुरू करवाई।

ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि काफी समय से चाट बाजार को लेकर बातचीत चल रही थी। पहले इस बाजार को जानसठ पुल के नीचे, कंपनी गार्डन पास, स्टेशन रोड और साईं धाम मंदिर के सामने स्थित नगरपालिका की खाली जमीन पर लगाने की योजना थी। सभी दुकानदारों ने इस स्थान को लेकर खुशी जताई है और कहा कि यहां पर उनका व्यापार बेहतर चलेगा। इसके बाद धरने प्रदर्शन समाप्त कर दिए गए हैं और व्यापारी 1 मई से अपनी दुकाने लगाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नगरपालिका की टीम ने सफाई की व्यवस्था शुरू कर दी है और बाकी सुविधाएं भी जल्दी मुहैया कराई जाएंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय