Friday, April 25, 2025

मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड मखियाली में न्यू बिंदल पेपर मिल के सामने हुई भूसा व्यापारी से 11.50 लाख रुपये की लूट करने वाले तीन बदमाशों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। तीनों फरार आरोपियों की पहचान दौराला के हिस्टीशीटरों के रूप में हुई है। शिनाख्त होने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी है। हालांकि अभी तक पुलिस के हत्थे बदमाश नहीं चढ़े हैं।

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार

भोपा थाना इलाके के गांव युसूफपुर निवासी उज्ज्वल खोई-भूसा का व्यापार करता है। गत शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने बिजनेस पार्टनर के साथ न्यू बिंदल पेपर मिल के सामने पहुंचे। उज्जवल यहां खोई-भूसा की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की डीलिंग करते हैं। उज्ज्वल 11 लाख पचास हजार रुपये से भरे बैग के साथ बाहर बैठे थे, जबकि उनके साथी प्रवीण और सद्दाम एक फैक्ट्री के अंदर चले गए थे। इसी दौरान बुलेट सवार तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे थे जिसमे एक बदमाश ने बुलेट स्टार्ट रखी, जबकि दो अन्य उज्ज्वल के पास आए और बैग छीनने की कोशिश की।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने मांगे थे 25 लाख ?, पुलिस ने शुरू की बैंक खातों की जांच !

उज्ज्वल ने विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने तुरंत पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया। डर से उज्ज्वल की पकड़ ढीली पड़ गई और बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए थे। लूट के बाद उज्ज्वल ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। प्रवीण और सद्दाम भी बाहर आ गए। मामले की तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल यूपी112 की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची, जिसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच, सीओ नई मंडी, और एसपी सिटी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ की और मौके का मुआयना किया।

मुज़फ्फरनगरः अत्यधिक गर्मी और हीटवेव के चलते विद्यालयों का बदला समय, अब सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक खुलेंगे स्कूल

उज्ज्वल ने बताया था कि बैग में 11 लाख पचास हजार रुपये थे, जो उनके कारोबार के लिए थे। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने अपने प्रयास शुरू कर दिये थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है, ताकि बदमाशों की शिनाख्त हो सके।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल का होगा जारी, मुज़फ्फरनगर के 57 हज़ार छात्रों की धड़कनें तेज़

एसपी सिटी सत्यनारायाण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि ठेकेदारों द्वारा बदमाशों के बताये गये हुलिये के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई है। पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मेरठ की तरफ भागे। पुलिस ने कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के पश्चात बदमाशों को ट्रेस कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मेरठ जनपद के रहने वाले हैं।

मुजफ्फरनगर के ग्राम पुरा की बेटी श्रेया त्यागी भी बनी आईएएस, गांव में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत 

डीआईजी अभिषेक सिंह ने फरार तीनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस इनामी बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीनों फरार आरोपियों की पहचान दौराला के हिस्टीशीटर अरविंद, सन्नी और रवि के रूप में हुई है। आरोपी अरविंद दौराला थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुज़फ्फरनगर में गूंजे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला

वहीं रवि ने 2021 में भी नई मंडी क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों फरार बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों के घर तक पहुंची, लेकिन वे फरार हो चुके थे। पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय