शामली- जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज उनके कैम्प कार्यालय पर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश देते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर व संकेतक लगाने के निर्देश के साथ ही जहां पर भी अधिक रोड एक्सीडेंट होते हैं, उन स्थानों पर विशेष रूप से सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही अतिक्रमण पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा जो भी कार्य कराये गये है उसके बारे में अवगत कराया गया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जहां-जहां भी रोड एक्सीडेंट हुए हैं उनका रोड सेफ्टी ऑडिट कराकर एन.एच.ए.आई.को उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करानी थी। बैठक में एनएचएआई द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एन.एच.ए.आई के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए,साथ ही लापरवाही को लेकर मुकदमे की भी चेतावनी दी गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में राज कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लो०नि०वि०, सहायक अभियंता दीपेंद्र जायसवाल, एआरटीओ शामली रोहित राजपूत, यातायात सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।