मेरठ। कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के विरोध एवं मृतकों की आत्मा की शांति हेतु आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 क़ो मेरठ के हापुड़ अड्डे पर पाकिस्तान समर्पित आतंकवाद का पुतला दहन किया गया।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए, सभी लोगों में आतंकवाद के खिलाफ बहुत ज्यादा विरोध था, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने सरकार से अपील की आज समय आ गया है आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का और आतंकवाद को पालने देश को सबक सिखाया जाए और सबक ऐसा सिखाया जाए उनकी आने वाली पीढ़ी भी भारत को निगाह भर के ना देख सके।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
पुतला दहन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे युसूफ कुरैशी, शाह फैसल सैफी,शमी राणा,जगत सिंह जीशान गाजी, नासिर,जुबेर सैफी,आलोक गर्ग,सुरेश हेमंत चावला सैफी,इमरान भारती,समीर, राशिद मेवाती,शाहरुख,पप्पू,राहुल यूनुस आदि मौजूद रहे।