Wednesday, April 30, 2025

सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने तैनाती स्थान पर ही करें निवास :-जिलाधिकारी

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आशा कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन, हीटवेव आदि की समीक्षा की।

मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश

[irp cats=”24”]

डीएम मनीष बंसल ने राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निजी अस्पतालों के सापेक्ष सरकारी अस्पतालों में कम किए गए मोतियाबिंद के ऑपरेशन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी सर्जन को आगामी माह में अधिक से अधिक आपरेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से सरकारी अस्पतालों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने का आव्हान करते हुए कहा कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल में जहां 20 से 25 हजार का खर्च आता है, वहीं सरकारी अस्पतालों में ये ऑपरेशन निःशुल्क होता है। उन्होंने कहा कि अगर अस्पताल में ऑपरेशन कराने में कोई समस्या आती है, तो जिलाधिकारी कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराएं। सीएमएस मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि सभी डॉक्टर्स की बायोमैट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित कराएं। और अगली बैठक में उपस्थिति का रजिस्टर लेकर उपस्थित हो।

यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने नियमित टीकाकरण में विगत वर्ष के सापेक्ष कमी पाए जाने पर ब्लॉक पुवारका और सुनेहटी खड़खड़ी के एमओआईसी के वेतन रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने नियमित टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई बच्चा टीकाकरण से न छूटे। जिन ब्लॉक में आशाएं ठीक से कार्य नहीं कर रही उनको चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। निर्देश दिए कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने तैनाती स्थान पर ही निवास करें। इसको सुनिश्चित कराने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी एमओआईसी से  प्रमाण पत्र लेने के निर्देश दिए।

मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र

डीएम मनीष बंसल ने निर्देश दिये कि सभी चिकित्सक अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करते हुए संस्थागत प्रसव में बढोत्तरी लाना सुनिश्चित करें। निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना में कोई भुगतान लम्बित न रहे। उन्होंने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक संख्या में तैनात चिकित्सकों को अन्य स्थानों जहां पर आवश्यकता हो वहां पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत सभी सरकारी कर्मचारियों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

आगामी गर्मी के दृष्टिगत निर्देश दिए कि सभी अस्पताल फायर और विद्युत का ऑडिट करा लें। शॉर्ट-सर्किट के कारण कोई घटना न हो। उन्होंने सभी अस्पतालों में हीटवेव के इलाज के लिए तैनात डॉक्टर को गाइडलाइन और इलाज की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए। आशा और एएनएम का भी हीटवेव के बारे में संवेदीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हीटवेव और संचारी रोगों से बचाव के बारे में अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए।

बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  विनोद कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सीएमएस डॉ0 सुधा, सीएमएस डॉ0 इंद्रा सिंह, परियोजना निदेशक प्रणय कृष्ण, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय