Tuesday, April 29, 2025

‘पाकिस्तान की जुबान बोल रही है कांग्रेस’,शहजाद पूनावाला का कांग्रेस पर बड़ा हमला!

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को उस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया, जिसके जरिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा गया था। मुख्य विपक्षी दल ने पहलगाम हमले के संदर्भ में सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया था। शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस के उस सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक चित्र दिखाया गया, जिसमें सिर्फ प्रधानमंत्री के कपड़े हैं और वह नहीं हैं।

मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी

 

[irp cats=”24”]

पूनावाला ने इसे आतंकी मानसिकता से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस “मोदी विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आई है”। दरअसल, कांग्रेस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा कर पहलगाम हमले पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर निशाना साधा था। पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी का शरीर गायब करके सिर्फ उनके कपड़े दिखाए गए हैं। साथ ही, पोस्ट में लिखा गया है, “जिम्मेदारी के समय – गायब।” वहीं, शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्षी दल पर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने, जैसे उन्हें “हिटलर” कहने या “कब्र खोदने” की बात करने का भी आरोप लगाया।

 

मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

 

पूनावाला ने कांग्रेस के नेताओं पर पाकिस्तान को “क्लीन चिट” देने और आतंकवाद से जुड़ी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, रॉबर्ट वाड्रा, तारिक कर्रा, सिद्धारमैया और विजय वडेट्टीवार जैसे लोग बार-बार पाकिस्तान समर्थक बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब देश को एकजुट होने की जरूरत है, तब कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है और आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने वाले चित्र साझा कर रही है।” उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति और पाकिस्तान समर्थन के लिए ऐसी हरकतें कर रही है। पूनावाला ने कांग्रेस की पिछली नीतियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर हमला करने से इनकार कर दिया था और उल्टे पाकिस्तान को “मोस्ट फेवर्ड नेशन” का दर्जा दिया।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सियाचिन को पाकिस्तान को सौंपने की योजना बनाई थी और सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे कदमों का कभी समर्थन नहीं किया, बल्कि सबूत मांगे। उन्होंने कहा, “जब आज पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने का समय है, तब कांग्रेस एकजुट होने की बजाय विभाजनकारी संदेश दे रही है।” पूनावाला ने कांग्रेस की “दोहरी मानसिकता” पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ वह सर्वदलीय बैठक में एकता की बात करती है, दूसरी तरफ ऐसे पोस्ट साझा करती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय