नई दिल्ली। IPL 2025 के एक मुकाबले के बाद एक दिलचस्प लेकिन विवादित पल सामने आया है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह कोलकाता के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को मजाकिया अंदाज़ में थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरत में पड़ गए थे कि आखिर किस कारण कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ लगाए।
मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार दो छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से बात कर रहे हैं, तभी कुलदीप दो बार रिंकू को हल्के से थप्पड़ मारते हैं। रिंकू इस पर कुछ असमंजस में नजर आए, लेकिन हंसते हुए पलट गए।वीडियो में भी दिखा था कि रिंकू हंस-हंस कर बातें कर रहे हैं, लेकिन तभी किसी बात पर कुलदीप रिंकू को थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद रिंकू हैरानी भरी नजर से कुलदीप को देखते हैं और फिर से कुलदीप रिंकू को थप्पड़ मारते हैं।
यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश
दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त माने जाते हैं और अक्सर मैदान पर मज़ाक करते देखे जाते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने कुलदीप के इस व्यवहार की आलोचना की है और इसे “अनप्रोफेशनल” बताया है।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही
विवाद उठने के बाद केकेआर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुलदीप और रिंकू का याराना दिख रहा है। इस वीडियो में दोनों ‘लव’ का साइन बनाते दिख रहे हैं और एक दूसरे के कंधे पर हाथ डालकर खड़े हैं। वीडियो में आगे दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है उसे दर्शाया गया है।
मैच की बात करें तो केकेआर ने दिल्ली को 14 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा। अंगकृष रघुवंशी ने 44 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि दिल्ली की टीम 190 रन बनाकर मैच नहीं जीत सकी। इस जीत के साथ केकेआर के 9 अंक हो गए हैं, जबकि दिल्ली 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।