मोरना। क्षेत्र में जंगली चोरों का आतंक लगातार जारी है। चोरों ने कस्बे की चेयरमैन सहित आधा दर्जन किसानों की ट्यूबवेल पर चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। ट्यूबवेल चोरी की घटनाओं को लेकर किसानों में रोष व्याप्त हो गया है। पीडित किसानों ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई व चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में दबंगों का आतंक, लोहे की रॉड से युवक की पिटाई, पुलिस बैरियर लगाकर कैंटर रोका
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी की चेयरमैन सरला देवी सहित, सुनील शर्मा, राजवीर सिंह, हैदर, काले खान, अनु व राजसिंह आदि के खेत गांव शुक्रतारी व भोकरहेडी के जंगल में है। बुधवार की सुबह जैसे ही किसान अपनी ट्यूबवेल पर पहुंचे तो उन्होंने ट्यूबवेल की दीवार टूटी हुई मिली, जहां चोरों ने चेयरमैन समेत अन्य किसानों के ट्यूबवेल से केबिल, स्टार्टर, ऑपरेटर, कटआउट आदि सामान चुरा लिया।
मुजफ्फरनगर के नए जिला जज बने संतोष राय, अजय कुमार का हापुड़ ट्रांसफर, इंद्रप्रीत शामली आये
चोरों ने सात ट्यूबवैलों के कमरों की दीवार तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर किसानों का भारी नुकसान किया है। किसानों ने ट्यूबवैल से कीमती सामान चोरी की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की तथा घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।