Wednesday, May 7, 2025

मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नई मंडी थाना क्षेत्र के जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

मुजफ्फरनगर के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पांच दिसंबर से कारागार में बंद है। जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने एक टीम के साथ वहलना चौक स्थित राणा स्टील पर छापा मारा था, वहां शाहनवाज राणा की श्रेया गुप्ता से तीखी बहस हुई थी, इस मामले में उसी दिन शाहनवाज राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

किसानों के शेर पर हमला, अब न रहेगा कोई चुप- इकरा हसन

इसी बीच जेलर राजेश सिंह ने शाहनवाज की बैरक से एक मोबाइल बरामद किया तो दोनों में तीखी झड़प हो गई थी, इसके बाद जेलर राजेश सिंह ने शाहनवाज राणा के खिलाफ थाना नई मंडी में जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसके बाद शाहनवाज राणा को मुजफ्फरनगर की जेल से चित्रकूट की जेल स्थानांतरित कर दिया गया था, शाहनवाज राणा वर्तमान में चित्रकूट की जेल में ही बंद है। जेल में शाहनवाज राणा से बरामद मोबाइल का सिम उनके समधी बिजनौर से बसपा के पूर्व विधायक मौहम्मद गाजी के जरिए उन तक पहुंचना बताया गया था।

मुज़फ्फरनगर में नरेंद्र पवार ने दी पुलिस को दी चेतावनी, हमारे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई तो फिर होगी जन आक्रोश रैली

दरअसल इसी मामले की धीमी गति से की जा रही विवेचना से एसएसपी नाराज हो गए। मोबाइल में प्रयुक्त किए जा रहे सिम के बारे में जानकारी जुटाने में तपन जयंत ने काफी समय लगा दिया । मोबाइल में प्रयुक्त किए गए सिम से कितने लोगों से कब और किसके द्वारा बात की गई, इस बारे में जानकारी जुटाने में भी उन्होंने शिथिलता बरती । अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पडा जब विवेचना में जानकारी एकत्र हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने गाजी को पूछताछ के लिए बुलाया और हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया था, वे भी अभी जेल में है।

मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर के पास ले जाया गया

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि विवेचक ने विवेचना में लापरवाही बरती थी जिस कारण विवेचक को निलंबित कर दिया गया। अब विवेचना नई मंडी कोतवाली प्रभारी को सौंपी गई है। मुकदमा दर्ज होने के 36 दिन बाद विवेचक तपन जयंत को इस मामले में लापरवाही बरतना मानते हुए निलंबित कर दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय