लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर पुलिस टीम ने नाबालिग किशोरी से छेड़खानी व गन्दा काम करने वाले एक वांछित अभियुक्त मोहम्मद जैद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
जैद पुत्र मोहम्मद समीम खान सी/ओ विनीत का मकान, पजावा कॉलोनी थाना नाका कमि० लखनऊ उम्र-31 वर्ष को आज सुबह समय 11.05 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरनगर के दरोगा ने बुलंदशहर में जाकर मचाया तांडव,दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गत शनिवार को वादी मुकदमा की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0-0206/2025 धारा 65(2)/75(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ, बनाम- मो0 जैद पुत्र अज्ञात पता अज्ञात, बाबत नामित अभियुक्त द्वारा वादिनी मुकदमा की पुत्री/पीड़िता से छेड़खानी व गन्दी हरकत करना, मना करने व किसी को बताने पर जाम माल की धमकी देने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया।
मुजफ्फरनगर में संत से थाना प्रभारी और दरोगा ने की वसूली, मंदिर के पैसे से ही मगांता है शराब
मुकदमा उपरोक्त में शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तगण गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गयी। जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, सीडीआर अवलोकन, ग्राउण्ड सूचना की सहायता से घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त जैद ने पूछताछ में बताया कि द्वारिकापुरी कालोनी विजयनगर कृष्णानगर में करीब 20 दिनों से पेटिंग का कार्य कर रहा था, पेटिंग के दौरान बच्चे खेलते हुये आते थे। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा नाबालिग किशोरी बुलाकर उसके से साथ गलत हरकत एवं छेड़खानी करना।
ग्रेटर नोएडा में किराये का फ्लैट खाली करने के नाम पर मांगी 25 लाख की रंगदारी, दबंग महिला गिरफ्तार
अभियुक्त जैद कक्षा दो तक पढ़ाई कर लेबर का कार्य कर रहा है। अभियुक्त मूल रूप से बिहार के जिला सहरसा का रहने वाला है वर्तमान में नाका थाना क्षेत्र के पजावा कालोनी में किराये पर रहकर पेटिंग का कार्य करता है।