Tuesday, May 6, 2025

साक्षी महाराज को जिस दिन चाहेंगे,सपा में शामिल कर लेंगे: अखिलेश

लखनऊ -समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को वह जिस दिन चाहेंगे, अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे।

मुरादाबाद की सांसद रूचिवीरा के साथ टोल पर हुई अभद्रता, काफी देर तक टोल पर फंसी रही सांसद


पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री यादव ने एक सवाल के जवाब में मुस्कराते हुये कहा “ साक्षी महाराज को जिस दिन चाहेंगे,सपा में शामिल कर लेंगे।” दरअसल एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि साक्षी महाराज कहतें है कि अखिलेश के दिमाग में भूसा भरा हुआ है। इस सवाल से विचलित हुये बिना अखिलेश ने मुस्करा कर यह जवाब दिया।

यूपी में 14 IPS बदले, संजय कुमार मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी, अभिषेक सिंह सहारनपुर के डीआईजी बने 


उन्होने कहा कि केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना के लिये साक्षी महाराज ने ही राजी किया है बल्कि यह कहना सच होगा कि भाजपा सरकार को साक्षी महाराज के दवाब जातिगत जनगणना का फैसला लेना पड़ा है। वह पीडीए का अहम हिस्सा हैं।”

सुप्रीम कोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगों के छह आरोपियों को बरी करने पर जारी किया नोटिस, 21 जुलाई को सुनवाई
गौरतलब है कि साक्षी महाराज ने उन्नाव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर अखिलेश के दिमाग में गोबर भरा है तो उनके पास इसका कोई इलाज नहीं है। विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किये जा रहे हमले के जवाब में उन्होने कहा था कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब पूरी तरह से हताश हो चुके हैं। उन्हें न तो जनता की चिंता है और न ही देश के भविष्य की। सिर्फ मोदी विरोध में वह इतना नीचे गिर चुके हैं कि अब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर का शोरूम पर धरना प्रदर्शन,कंपनी पर खराब सामान बेचने का आरोप

उत्तर प्रदेश की जनता अब सपा की गुंडागर्दी और परिवारवाद की राजनीति को समझ चुकी है। जब सपा की सरकार थी तब जनता ने डर के साए में जीवन जिया। अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून का राज है और माफिया जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय