गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नुरनगर में लगभग 30,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लॉटिंग, मिट्टी भराव और चारदीवारी निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच
यह कार्रवाई प्रभारी अधिकारी, प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में की गई। मौके पर कुछ स्थानीय लोगों और विकासकर्ताओं ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल और प्रवर्तन टीम की सख्ती के चलते कार्यवाही शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
जरूरत पड़ी तो ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर जाएंगे किसान : राकेश टिकैत
प्रभारी अधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिना GDA की स्वीकृति के किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध माना जाएगा और ऐसे निर्माणों को हर हाल में ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले प्राधिकरण से अधिकृत मानचित्र की स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें।
मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर
इस अभियान में प्रवर्तन जोन-1 के अवर अभियंता, समस्त स्टाफ, प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ता और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में भी अवैध निर्माणों के विरुद्ध सीलिंग और ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रहेगा।