मेरठ। आज विकास भवन सभागार में लोकसभा सांसद अरूण चंद्रप्रकाश गोविल की अध्यक्षता में सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सीडीओ द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत भौतिक विवरण प्रस्तुत किया गया। सांसद निधि के अंतर्गत मिले प्रस्ताव तथा उनकी अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
सांसद ने कहा कि कार्यों में आ रही बाधाओं से अवगत कराया जाये तथा धीमी प्रगति वाले कार्यों में तेजी लाते हुये समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाये। उन्होंने कार्यदाई संस्था को कार्य त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए।
मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी, जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।