शाहपुर। बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. ओ. पी. जायसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बसी रोड पर स्थित विभिन्न नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब एवं एक्सरे सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो चिकित्सा संस्थानों पर गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई।
डॉ. जायसवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बसी रोड पर संचालित प्रिंस एक्सरे सेंटर व रॉयल पैथोलॉजी लैब के संचालकों से वैध पंजीकरण एवं शैक्षिक योग्यता से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन दोनों ही संचालक मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके और ना ही कोई संतोषजनक उत्तर दे पाए। स्थिति को गंभीर मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संस्थानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
साथ ही संचालकों को नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया कि वे अपने सभी अभिलेख नियमानुसार प्रस्तुत करें। जांच पूर्ण होने के बाद ही सील खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिना पंजीकरण व योग्य कार्मिकों के चिकित्सा सेवाएं देना गंभीर अपराध है और जनस्वास्थ्य के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है। विभाग की यह कार्रवाई ऐसे अवैध संस्थानों के खिलाफ सख्त रुख का संकेत है। स्वास्थ्य विभाग ने आगे भी इस प्रकार की जांच अभियान जारी रखने की चेतावनी दी है।