मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एसबीआई बैंककर्मी धर्मेंद्र की मौत हो गई।
कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
धर्मेंद्र मोहिउद्दीनपुर की भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। वो शुक्रवार की शाम बैंक के काम से बाइक पर तेजगढ़ी गए थे। देर शाम को वहां से लौटते समय बिजली बंबा बाईपास पर अरोमा रिजेंसी होटल के सामने टेंपो को ओवरटेक कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। राह चलते लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल को हॉस्पिटल ले गई। जहां पर चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।