सहारनपुर (नकुड़)। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रुपये निकालने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैंडल निवासी पीड़ित ने कोतवाली में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद
जिसमें बताया था कि अंबेहटा के एक एटीएम में धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल खाते से 19500 रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर गांव नल्हेड़ा मार्ग से कार सवार अरुण पुत्र केहर सिंह, निवासी उत्तराखंड काॅलोनी, सदर बाजार सहारनपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के सात एटीएम कार्ड, छह हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
https://royalbulletin.in/guru-granth-sahib-took-the-order-not-to-get-out-of-the-house-in-amritsar-not-to-get-out-of-the-house/335299
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर धोखे से लोगों के एटीएम पिन कोड देख लेते हैं और मौका मिलते ही उनके एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से रुपये निकाल लेते हैं। आरोपी ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व में भी अंबेहटा के दो अलग-अलग बैंको में एक महिला का एटीएम बदलकर उसके खाते से पचास हजार रुपये व एक व्यक्ति के खाते से साढ़े आठ हजार रुपये निकाले हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी के साथी की तलाश कर रही है।