Saturday, May 10, 2025

आतंकवादी हमले की निंदा और सेना को धन्यवाद देने के लिए प्रस्ताव लाएगी ‘आप’ – आतिशी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र 13 मई से शुरू हो रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) इस सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक मजबूत और स्पष्ट रुख अपनाने जा रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बताया कि ‘आप’ की ओर से ‘निंदा प्रस्ताव’ लाया जाएगा, जिसमें पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की जाएगी। इसके साथ ही ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों को उनके साहस और संकल्प के लिए सम्मानित किया जाएगा।

 

अमृतसर में रेड अलर्ट, नागरिकों को घर से बाहर न निकलने के आदेश, गुरु ग्रंथ साहिब सुरक्षित स्थान ले जाए गए

 

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की है। दिल्ली विधानसभा और आम आदमी पार्टी इस लड़ाई का पूर्ण समर्थन करती है। हम सिर्फ सेना का नहीं, बल्कि हमारे सैनिकों के परिवारों का भी आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी कुर्बानी और समर्पण से यह देश सुरक्षित है।” उन्होंने आगामी सत्र के एजेंडे की जानकारी देते हुए कहा, ”दिल्ली विधानसभा का सत्र 13 मई को होने जा रहा है। इस सत्र में आम आदमी पार्टी दो अहम प्रस्ताव लाने जा रही है।”

 

पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद

 

आतिशी ने आतंकवाद के खिलाफ पार्टी की सख्त नीति को रेखांकित करते हुए कहा, ”एक निंदा प्रस्ताव होगा, जिसमें हम पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करेंगे। निहत्थे नागरिकों पर हमला मानवता के खिलाफ अपराध है और हम चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा इसकी कड़ी भर्त्सना करे।” उन्होंने बताया कि दूसरा प्रस्ताव एक धन्यवाद प्रस्ताव होगा, ”जिसमें हम भारतीय सेना और सभी सशस्त्र बलों को सम्मानित करेंगे”।

 

 

 

 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू की है और दिल्ली विधानसभा दिल्लीवासियों और पूरे देश के साथ मिलकर पूरी मजबूती से सेना के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, ”हम केवल सेना को ही नहीं, बल्कि उनके परिवारों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनके बलिदान और समर्पण से देश सुरक्षित है। इस धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से हम उनकी निःस्वार्थ सेवा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय