मुज़फ्फरनगर- भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में दबंग युवक द्वारा एक मेहनतकश मजदूर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित अनुज ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मारपीट की यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुज, जो मोरना गांव का निवासी है, पेशे से सामान ढोने का काम करता है। वह रविवार को छोटा हाथी वाहन लेकर भोकरहेड़ी में एक दुकान पर सामान पहुंचाने गया था। उसी दौरान एक युवक अपने दो साथियों के साथ वहां आया और बिना किसी कारण के अनुज के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब अनुज ने इसका विरोध किया तो तीनों युवकों ने उस पर हमला कर दिया और बेरहमी से पीटने लगे।
मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का वेस्ट मैटेरियल जलकर राख
पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि यदि वह दोबारा भोकरहेड़ी आया तो अंजाम बुरा होगा। घटना के बाद डरा-सहमा अनुज थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उसने पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में हमलावर युवक साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी (सीओ) भोपा डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।