फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को थर्माकोल फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुज़फ्फरनगर में सिल्वर टोन पेपर मिल में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन पेटल नामक थर्माकोल फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में काम करने वालों में अफरा तफरी मच गई। मजदूर आग देखकर फैक्ट्री से बाहर निकल आए। उन्होंने इसकी सूचना फैक्ट्री स्वामी गौरव जैन को दी। वह भी फैक्ट्री आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी फायर बिग्रेड टीम को दी। जानकारी होते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जबकि कोई जनहानि नहीं है। इस फैक्ट्री में थर्माकोल के दोने व पत्तल बनाए जाते हैं।
मुज़फ्फरनगर में सोशल मीडिया पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट, पूर्व सभासद का बेटा गया जेल
इस सम्बंध में थाना प्रभारी लाइनपार का कहना है कि संभवतः आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग बुझा लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।