मुजफ्फरनगर। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय, अभिभावकों और शिक्षकों का सिर गर्व से ऊंचा किया। विद्यालय की प्रावीण्य सूची में श्रेया मुंद्रा ने 98.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। दर्श जैन ने 95.6% अंकों के साथ दूसरा स्थान और शगुन सेहरावत व रोहान गोयल ने 93% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के अन्य सभी होनहार छात्रों ने विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुलभ गोयल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की जिसमें छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक शुल्क पर 100% छूट।90% से 94.99% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक शुल्क पर 50% छूट। 85% से 89.99% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक शुल्क पर 25% छूट।
मुज़फ्फरनगर में मोबाइल दुकानदार को पड़ौसी ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ऋचा तिवारी ने प्रबंधन समिति के इस प्रस्ताव की सराहना की और सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। डॉ. तिवारी ने कहा, “परिश्रम और लक्ष्य निर्धारण ही भविष्य की सफलता की नींव रखते हैं।”