मुजफ्फरनगर- जानसठ रोड स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन पर 11KV फीडर ए टू जेड कॉलोनी की लाइन का विभक्तिकरण कार्य दिनांक 16 मई को किया जाएगा। इस कारण 11KV फीडर ए टू जेड एवं अलमासपुर बंद रहेगा।
उप्र के 54 जिलों की 150 सड़कों का 250 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
इन इलाकों की ए टू जेड कॉलोनी,वेदांता,कुंज विहार,वसुंधरा,मीनाक्षीपुरम,अवध विहार,अलमासपुर,जानसठ रोड
गुलशन विहार,भूमिया वाली गली,महालक्ष्मी एनक्लेव,पारस कॉलोनी,सैनिक विहार,सुरेंद्र नगर कॉलोनी गोकुल सिटी की 16 मई सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
विद्युत विभाग ने जनता से निवेदन किया है कि इस दौरान आवश्यक सुरक्षा एवं सुविधा का ध्यान रखते हुए अपने विद्युत उपकरणों का उचित उपयोग करें।