गाजियाबाद। जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, उप प्रभागीय वनाधिकारी सहित समिति के नामित व पदेन सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद ने अवगत कराया कि श्री सुशांत शर्मा, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश को मेरठ मंडल के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनका निरीक्षण कार्यक्रम जनपद गाजियाबाद में प्रस्तावित है। इस संदर्भ में सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे चेकलिस्ट के अनुसार वर्ष 2024-25 में कराए गए वृक्षारोपण स्थलों का स्वंय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मुज़फ्फरनगर में मोबाइल दुकानदार को पड़ौसी ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग वृक्षारोपण कार्यों की गणना पंजिका संधारित करें तथा जिन विभागों द्वारा भूमि चिन्हांकन, गड्ढा खुदाई व कार्ययोजना की सूचना अभी तक नहीं दी गई है, वे आगामी तीन दिवस के भीतर यह जानकारी प्रभागीय कार्यालय, गाजियाबाद को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में वृक्षारोपण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।