मुज़फ्फरनगर। जिला पंचायत कार्यालय में तैनात चौकीदार मोहम्मद सरताज ने इंसानियत और करुणा की अनोखी मिसाल पेश की है। कुछ दिन पहले जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर एक एशियन बाज चाइनीज मांझे में उलझकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका एक पैर टूट चुका था और वह मरने की स्थिति में था।
मुज़फ्फरनगर में बच्चों से कराई जाती है स्कूल की सफाई, शिक्षिका व अभिभावक में हुई हाथापाई
सरताज ने तत्काल होमगार्ड्स की मदद से पेड़ पर फंसे बाज को नीचे उतारा और उसे मांझे से आज़ाद कराया। इसके बाद उन्होंने बिना समय गंवाए बाज का देसी तरीकों से इलाज शुरू किया। मरहम-पट्टी की, दवाइयां दीं और बीते तीन दिनों से वह लगातार उसकी देखभाल कर रहे हैं। खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था की गई है।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज
बाज को आवारा कुत्तों और बिल्लियों से बचाने के लिए सरताज ने उसे पिंजरे में सुरक्षित रखा है। दो बार कोशिश की गई कि वह उड़ जाए, लेकिन हर बार बाज वापस सरताज के पास लौट आया। अब यह घायल शिकारी पक्षी सरताज की निगरानी में है और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा है।
सरताज की इस मानवता भरी पहल की चारों ओर सराहना हो रही है। जहां चाइनीज मांझा आए दिन बेजुबानों की जान का दुश्मन बन रहा है, वहीं सरताज जैसे लोग उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं।