Sunday, May 18, 2025

महिला सिपाही की सड़क हादसे में मौत, पति व दो बच्चे घायल, मेरठ करनाल हाईवे पर हुआ हादसा

बुढ़ाना-मेरठ करनाल हाईवे पर बायवाला चौकी क्षेत्र में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनके पति और दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई है, जो वर्तमान में शामली जनपद के एसपी ऑफिस की महिला सेल में तैनात थीं।

मुज़फ्फरनगर में  छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट, तकनीकी शिक्षा के महत्व के बारे में किया जागरूक

 

 

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी सिपाही प्रीति इन दिनों छुट्टी पर थीं और अपने पति भूपेंद्र, तीन वर्षीय बेटे प्रियांक, नौ माह की बेटी इतिका तथा पति के मित्र बालेश के साथ निजी कार से शामली आई हुई थीं।

शनिवार दोपहर बाद जब वे सभी वापस मेरठ लौट रहे थे, तभी मेरठ करनाल हाईवे पर गांव इटावा के पास स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।

 

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार

 

 

हादसे की सूचना मिलते ही थाना बुढ़ाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भिजवाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला सिपाही प्रीति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके पति भूपेंद्र की स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें भी एहतियातन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

 

 

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि पूरे पुलिस महकमे के लिए गहरा शोक लेकर आया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय