मुज़फ्फरनगर। टीपी नगर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 11 केवी भोपा रोड फीडर की लाइन के पास वन विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए विद्युत विभाग द्वारा 11 केवी भोपा रोड फीडर को अस्थाई रूप से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी टीम ने फैक्ट्री पर मारा छापा, 2.18 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
इस कारण, 18 मई 2025 (रविवार) को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक क्षेत्रीय विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी, उनमें मुख्य रूप से भोपा रोड, गांधी नगर सहित आस-पास के इलाके शामिल हैं।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए सहयोग की अपील की है। विभाग का कहना है कि यह कार्य आवश्यक है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की आपदा या दुर्घटना से बचा जा सके।