मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने श्री राम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक विशु तायल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विशु तायल ने एक पिछड़े वर्ग के ट्रक ड्राइवर मनोज को बंधक बनाकर न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि तालिबानी शैली में उसे अपमानित भी किया।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के दबाव में की गई गिरफ्तारी, SSP के हस्तक्षेप से रिहा हुआ पीड़ित
मोहन प्रजापति ने एक प्रेस बयान में कहा कि विशु तायल ने ड्राइवर मनोज को पहले पीटा और फिर अपनी दबंगई दिखाते हुए उसे मजबूर किया कि वह खुद तायल को 50 थप्पड़ मारे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल किया गया, जिससे पिछड़ा समाज आक्रोशित है।
मुज़फ्फरनगर में एसपी अपराध को दी गई विदाई, ज़िले में उनके कार्यकाल को किया गया याद
प्रजापति ने कहा कि पीड़ित ड्राइवर मनोज ने उन्हें बताया है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, और यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि विशु तायल से समझौता हो गया है, जबकि मनोज अब भी न्याय की मांग कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनोज को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं।
मोहन प्रजापति ने सवाल किया कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने कई बाहुबलियों को खत्म करने का कार्य किया है, तो मुजफ्फरनगर में विशु तायल जैसे लोग किसके संरक्षण में उत्पन्न हो रहे हैं? उन्होंने यह भी पूछा कि ऐसे लोगों को कौन से राजनीतिक चेहरे शह दे रहे हैं।
प्रजापति ने चेतावनी दी कि अगर विशु तायल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो पिछड़ा वर्ग बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। उन्होंने प्रशासन को साफ संदेश दिया कि पिछड़ों पर अत्याचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।