Saturday, May 24, 2025

वाराणसी में पाकिस्तानी जासूस तुफैल के घर के बाहर लाेगाें का प्रदर्शन,घर गिराने की मांग

वाराणसी। जिले के जैतपुरा क्षेत्र के दोषीपुरा से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस तुफैल के खिलाफ लाेगाें में आक्रोश बढ़ रहा है। शुक्रवार को युवकों का एक समूह जासूस तुफैल के घर के सामने प्रदर्शन करने पहुंचा। उन्हाेंने तुफैल का पोस्टर जलाकर आक्रोश जताया। इस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से देश के गद्दार तुफैल के घर को बुलडोजर से गिराने की मांग की।

 

अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी-मोदी

युवाओं के आक्रोश को देख जासूस के घर के आसपास सुरक्षा काे लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों में आक्रोश देख जासूस तुफैल के घरवालों ने दरवाजा, खिड़की बंद कर लिया है। मीडिया कर्मियों ने परिजनाें से बातचीत करनी चाही तो उन्हाेंने कोई जवाब नहीं दिया। जासूस के पड़ोसी भी इस मामले में बोलने से बच रहे हैं।

विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !

 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर देश विरोधी कार्य और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दोषीपुरा निवासी तुफैल को एटीएस ने गुरूवार की शाम को गिरफ्तार किया था। तुफैल प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में ‘गजवा-ए-हिन्द’, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने संबंधी संदेश अक्सर साझा करता था। आराेपित तुफैल देश के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे-राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया आदि के चित्र और इसकी पूरी जानकारी पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर कराता था। छानबीन में सामने आया कि तुफैल 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था। एटीएस और अन्य खुफिया इकाइयां फेसबुक आईडी के साथ ही उसके अन्य सोशल अकाउंट की छानबीन कर रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय