मेरठ। सरधना क्षेत्र के भामौरी पाली संपर्क मार्ग पर बाइक की टक्कर से एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने तहरीर दी है।
गांव भामौरी निवासी प्रदीप पुत्र भुजवीर गेहूं काटने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहा था। उसके साथ उसकी भतीजी तानिया भी थी। जैसे ही वह जंगल से निकलकर सड़क पर आए तो खेड़ा की तरफ से तेजगति से आ रहे एक बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी भतीजी तानिया घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तानिया को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उधर परिजनों ने थाने में घटना के संबंध में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस जांच करते हुए आरोपियों की पहचान करने में जुटी थी। दूसरी ओर प्रदीप की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया था। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।