मेरठ। मेरठ के सरूरपुर थानाक्षेत्र में सलावा राइट माइनर के डाहर गांव के पास मेरठ करनाल हाईवे पार करते समय कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना प्रभारी सरूरपुर ने बताया कि रार्धना निवासी अनिल जैन पुत्र पदमसेन जैन बाइक से सलावा राइट माइनर की पटरी से जा रहा था। जैसे वह मेरठ करनाल हाईवे पर पहुंचे तो कार चालक ने टक्कर मार दी। जिसमे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अनिल की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।