ग्रेटर नोएडा। थाना जेवर क्षेत्र के कस्बा जेवर में रहने वाले एक दलित व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 अप्रैल की रात को कपिल छोकर, अशोक छोकर, विनोद तथा इनके अन्य साथियों ने उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के झंडे लगाने पर बाबा साहब और जाटव समाज के लिए इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।