मोरना। गांव ककराला से दो सप्ताह से गायब दिव्यांग युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया तथा गांव के युवक ही संप्रदाय विशेष के एक व्यक्ति पर गायब करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव ककराला निवासी महेंद्र सिंह मंगलवार को गांव के ही मदन, गुरुदत्त धीमान, आनंद, अमर सिंह, नरेश, सिंटू, मोनू, रामलाल, पप्पन आदि के साथ मोरना पुलिस चौकी पर पहुंचे तथा बताया कि उसका 22 वर्षीय पुत्र राहुल दिव्यांग है तथा वह बीते दो अप्रैल से घर से गायब है। घटना को दो सप्ताह से अधिक बीत चुका है लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका है।
ग्रामीणों ने गांव के संप्रदाय विशेष के व्यक्ति पर राहुल को गायब करने का आरोप लगाया तथा उसकी गिरफ्तारी करने व लापता युवक की बरामदगी को पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बरामदगी न होने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी भी दी। मोरना चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।