लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने माल एवेन्यू बूथ संख्या 425 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
वोट डालने के बाद मायावती ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उनसे अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता केंद्र में पहुंचकर वोटर मतदान करें। हमारी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी।