Thursday, April 10, 2025

रोटरी क्लब मिडटाउन ने विश्व कैंसर दिवस पर सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप लगाया

मुजफ्फरनगर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने रोटरी क्लब के सहयोग से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भोपा में बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव जैन (सिल्वरटोन पल्प एंड पेपर) और विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरण सिंह रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन पंकज जैन और आरसी मिश्रा रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि का सहयोग रहा। इस दौरान कोषाध्यक्ष गौरव गोयल, कौशल कृष्ण, मोहल लाल, व क्लब सचिव सुशोभ बिंदल उपस्थित रहे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरण सिंह ने बताया – रोटरी क्लब ने बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने क्लब को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और क्लब की ओर से किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यो की प्रशंसा की I उन्होंने कहा – सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए लड़कियों को वैक्सीन लगवानी जरूरी है। लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का सुरक्षा कवच वैक्सीन से ही प्राप्त होता है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंकित मित्तल ने बताया- कैंप में पहली डोज़ 8 से 12 साल की 50 बालिकाओं को लगायी गयी I क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुनील अग्रवाल ने बताया – छह महीने बाद दूसरी डोज़ इसी विद्यालय में लगायी जाएगीI
समय पर पहचान से किया जा सकता है बचाव
डॉ. शरण सिंह ने बताया – सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम की जा सकती है। समय पर पहचान होने से रोगी को बचाया जा सकता है। अधिकांश मामले एचपीवी वायरस से जुड़े होते हैं, जिन्हें टीकाकरण के जरिए सुरक्षित रखा जा सकता है। अभियान के प्रति जागरूकता लाने को स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है और सामाजिक संस्थाओं का जुड़कर काम करना सराहनीय है।

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय