नोएडा में बाइक सवार दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,5 मोबाइल फोन व असलहा बरामद
नोएडा। थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने गश्त के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी फरार हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट और चोरी में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, विभिन्न जगहों से चोरी किए गए व लूटे हुए मोबाइल फोन बरामद किया है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने कुलेसरा के पास से संदीप उर्फ शिवम उर्फ नाग तथा आकाश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके दो साथी मौके से फरार हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से चोरी में प्रयोग होने वाली एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, कारतूस तथा विभिन्न जगहों से चोरी किए व लूटे हुए 5 मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग बाइक पर सवार होकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से मोबाइल फोन छीनते हैं, तथा लोगों के घरों से चोरी भी करते हैं।