मेरठ। लखनऊ कोर्ट में बुधवार को हुए संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड के बाद मेरठ पुलिस भी अलर्ट हो गई। एसएसपी ने कचहरी परिसर में सुबह 10 बजे से चेकिंग अभियान चलाया। यहां संदिग्धों से पूछताछ की गई। बिना कोट पहने वकीलों को भी पहचान पत्र देखने के बाद प्रवेश दिया गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाए। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
मेरठ कचहरी परिसर में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मेडिकल, सिविल लाइन और नौचंदी थाना पुलिस के अलावा एक प्लाटून आरआरएएफ और क्यूआरटी भी जवान कचहरी परिसर में पहुंचे। चेकिंग अभियान के दौरान एसएसपी भी वहां पहुंचे, जिन्होंने जवानों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं सीओ अरविंद चौरसिया भी दलबल के साथ मौजूद रहे।