नई दिल्ली। आप नेता ऋतुराज झा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को रोहिंग्या घुसपैठियों का रिश्तेदार बताया है। उनके इस बयान को भाजपा ने सिख समाज का अपमान बताया है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आप नेता की ओर से हरदीप सिंह पुरी को रोहिंग्या और घुसपैठियों का रिश्तेदार बताना निंदनीय और शर्मनाक है।
जब दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो एक भी रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को दिल्ली में रहने की इजाजत नहीं होगी उन्होंने कहा कि आज मेरे वरिष्ठ नेता सरदार आरपी सिंह और मैं अपने सिख और पंजाबी समुदाय के सदस्यों के साथ गुरुद्वारा गए। हमने सबसे पहले गुरु का आशीर्वाद लिया और उनकी शरण में जाकर इन दुष्ट और पापी लोगों से लड़ने की शक्ति मांगी। आम आदमी पार्टी के नेता ने जिस तरीके से हरदीप पुरी सिंह को रोहिंग्या का रिश्तेदार बताया है, यह सिखों का अपमान है। ऐसे बयान देने वाले को जनता विधानसभा चुनाव में जवाब देगी।
मुजफ्फरनगर की मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, 35 साल बाद खुला मंदिर
दूसरी बात हमारे गुरुओं ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और धर्म की रक्षा की। वहीं आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी व रोहिंग्या के वोट बैंक की राजनीति कर रही है। वोट बैंक के लिए सिखों को पंजाबियों को मुगलों से जोड़ना गलत है। मैं अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान से माफी की मांग करता हूं। ये लोग जहां भी जाएंगे, दिल्ली के पंजाबी और सिख उनका विरोध करेंगे। जिन मुगलों ने इस देश पर अत्याचार कर हमारी बहू बेटियों के साथ अभद्रता की, उन मुगलों से सिखों और पंजाबियों को जोड़ना गलत है।
मुजफ्फरनगर के बरवाला में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला
आम आदमी पार्टी के नेता अवैध तरीके से देश में घुसे रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बचाने में लगे हुए है। ऐसे में जब दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी, तो एक भी रोहिंग्या या बांग्लादेशियों को दिल्ली में रहने की इजाजत नहीं होगी, यह मैं आपको विश्वास से कह सकता हूं। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में चुनाव प्रचार करने की बजाय विदेश चले गए।
उनकी पार्टी ने कहा होगा कि अगर आप चुनाव प्रचार करेंगे, तो और नुकसान होगा। इसलिए उन्होंने विदेश जाना बेहतर समझा। उनकी पार्टी ने ही उन्हें बाहर भेजा होगा, क्योंकि वह मीडिया के सामने आएंगे और कोई ऐसी बात करेंगे, जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा।