देवबंद। भारतीय कबड्डी खिलाडी राहुल चौधरी आज देवबंद पहुंचे। राहुल चौधरी ने देवबंद पहुंचकर यहां के विख्यात श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर में देवी मां के दर्शन किए और प्रसाद चढाकर देवी मां को शीश झुकाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य सेवक पंडित विकास मोना ने बताया कि आज भारतीय कबड्डी खिलाडी राहुल चौधरी ने देवबंद के विख्यात शक्तिपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी के दर्शन किए और प्रसाद चढाकर देवी मां को शीश झुकाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान भारतीय कबड्डी खिलाडी राहुल चौधरी ने कहा कि आज उन्हें देवबंद में माता श्री त्रिपुर बाला सुंदरी जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इस दौरान मां त्रिपुर बाला सुंदरी के मुख्य सेवक पंडित विकास मोना जी से भी भेंट हुई है और उनका भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।