बागपत। अटल भूजल योजना अंतर्गत विकासखंड पिलाना के ग्राम हिसाबदा के तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। खसरा नंबर 783 के खसरा का क्षेत्रफल1.406 हेक्टेयर पर लागत35.762 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य कराया जाना था कार्य की समय अवधि पूर्ण होने पर भी कार्य पूर्ण नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
जिसकी गुणवत्ता ठीक नहीं पाएगी तालाब का ओवरफ्लो की निकासी नही मिली और सिल्ट कैचर भी लगा नहीं मिला। जिसपर उन्होंने अवर अभियंता विपिन त्यागी की लापरवाही को देखते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया और संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। घटिया गुणवत्ता की सामग्री से निर्माण होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी को तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का कार्य खराब बताया ।