शामली। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी हुई नगदी, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक और अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस ने दो घायल बदमाशो को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
आपको बता दें कि बीती 22 जून व 24 जून को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा के रेलवे अंडर पास और गांव के जंगलों में अज्ञात बाइक सवार बदमाशो द्वारा मोबाइल और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु पुलिस को निर्देशित किया था। जिसमें कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार की देर रात संयुक्त कार्यवाही करते हुए बदमाशों को घेर लिया। जहा बदमाशों ने ख़ुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनो बदमाशो को मुठभेड़ में पैर पर गोली मारकर घायल कर दिया जबकि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों घायल बदमाशो को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया है जबकि अन्य बदमाश के खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के नाम सौरभ निवासी गांव नाला थाना कांधला, वसीम निवासी गांव भनेड़ा और सौरभ पंवार निवासी गांव एलम थाना कांधला बताया जा रहा है।पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई 7500 रुपए की नगदी,3 मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस द्वारा बदमाशो के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।