देहरादून/बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के तहसील-कपकोट के झुनी पांखूटॉप में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 300 बकरियों की मौत हो गई। इससे किसान बहुत दुखी हैं। हालांकि घटनास्थल के लिए राजस्व एवं पशुपालन विभाग की टीम रवाना हो गयी है।
राज्य आपदा परिचालन केन्द्र और बागेश्वर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील-कपकोट के झुनी पांखूटॉप में बिजली गिरने पशुहानि हुई है। जिला आपातकालीन राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। जनपद में सभी एनएच, एसएच और ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारु हैं। सभी तहसीलों में विद्युत आपूर्ति और पेयजल आपूर्ति भी सुचारु है।
विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि ग्राम झुनी पांखूटॉप में ग्राम पेठी, चौड़ा, गासी, सूपी के ग्रामीणों की 300 बकरियों के वज्रपात से मौत होने की जानकारी मिली है। यह बड़ी पशुहानि है। इसके लिए उन्होंने तत्काल राजस्व एवं पशुपालन विभाग को घटनास्थल पर काश्तकारों के हुए नुकसान का मुआयना करने के निर्देश दिये हैं। काश्तकारों के हुए नुकसान का यथाशीघ्र उचित मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा।