नागपुर। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए। इस दौरान मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरूआत की।
भारत के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को अपनी गेंद पर शिकार बनाया, जहां ख्वाजा एलबीडब्ल्यू आउट होकर एक रन पर वापस पवेलियन लौट गए।
वहीं, दूसरा विकेट डेविड वार्नर के रूप में चटका, वार्नर गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर चकमा खाते हुए क्लीन बोल्ड हो गए। वार्नर भी एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
संक्षिप्त स्कोर :
ऑस्ट्रेलिया 32 ओवर में 76/2 (मार्नस लाबुस्चागने 47, स्टीव स्मिथ 19; मोहम्मद शमी 1-12, मोहम्मद सिराज 1-13)।