Monday, December 23, 2024

हरिद्वार का किराया 6 रुपये हुआ कम,मुजफ्फरनगर में दिल्ली का किराया 58 रुपये ज्यादा

 

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के मददेनजर परिवहन विभाग ने तैयारी कर ली है। जिस दिन से रुट डायवर्ट होगा उस दिन से यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी। जहा पहले दिल्ली का किराया 217 रुपये होता था लेकिन कांवड़ के कारण अतिरिक्त किमी बस के चलने के कारण यात्रियों को 217 के बजाए 275 रुपये किराया देना होगा। इसी प्रकार हरिद्वार का किराया पहले 154 रुपये था जो किलोमीटर घटने के कारण घटाकर 148 रुपये किया जा रहा है। अन्य रूट का भी किराया बढ़ाया जा रहा है। सहारनपुर का किराया नहीं बढ़ाया गया।पहले किमी-किराया, कांवड यात्रा के समय किमी-किराया

मुजफ्फरनगर से शामली- 49-70, 67-93

मुजफ्फरनगर से पानीपत-87-119, 105-143

मुजफ्फरनगर से करनाल-103-135, 121-160

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार-90-154, 96-148

मुजफ्फरनगर से रुडकी-59-97, 63-113

मुजफ्फरनगर से मेरठ-57-90, 88- 122

मुजफ्फरनगर से दिल्ली-133-217, 185-275

मुजफ्फरनगर से आगरा-294-439, 317-458

 

हरिद्वार का रूट डायवर्ट होने के बाद सभी वाहनों को देवबंद से रामपुर तिराहा व जानसठ मार्ग से मवाना व मेरठ होकर दिल्ली के आना जाना होगा।जैसे-जैसे कांवड़ लेकर शिव भक्त हरिद्वार के लिए चलेंगे वैसे-वैसे बसों के दो-दो फेरे बढ़ाए जाएंगे।

 

पहले बसें रुड़की से जाती थी तब 90 किमी का किराया 154 रुपये था। अब बसें मोरना से भोकरहेड़ी होकर हरिद्वार जाएंगी। इस मार्ग पर टोल नहीं हैं, जिस कारण इधर से 96 किमी का किराया 148 रुपये कर दिया गया है।

 

कांवड़ के मद्देनजर बसों को ज्यादा सफर तय करना होगा इसी के चलते किराया भी बढ़ाया गया है-राज कुमार तोमर, वरिष्ठ केंद्र

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय