Tuesday, December 24, 2024

हथियारबंद दबंगों ने खेत पर धावा बोलकर लाखों की फसल की नष्ट, 80 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नोएडा। थाना सेक्टर 113 में एक व्यक्ति ने 9 नामजद सहित करीब 80 हथियारबंद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि ये लोग हथियार के बल पर उसके खेत में आए तथा उनके खेत में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर जबरन खेत में जेसीबी मशीन चला कर लाखों रुपए कीमत की गेहूं की फसल और सब्जी की फसल को नष्ट कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद प्रजापति ने बताया कि जितेंद्र निवासी गांव सोरखा ने थाना सेक्टर 113 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम सोरखा जहीदाबाद की जमीन खाता संख्या 165 खसरा संख्या 401 में 2.9910 हेक्टेयर उनकी जमीन है।

उनका आरोप है कि पीड़ित के अनुसार उनके खेत में गेहूं की फसल व गोभी, बैगन आदि की सब्जियों की खेती हुई थी। उनका आरोप है कि 6 फरवरी को वह परिवार सहित शादी में गए थे, उसी बीच यादराम यादव, महेंद्र, महिपाल , सन्तु,रवि, सुनील, लोकेश, विजेंद्र यादव, लाला उर्फ अनिल सहित 70- 80 लोग हथियार से लैस होकर आए तथा खेत की फसल को जेसीबी मशीन चला कर तहस-नहस कर दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित को जब घटना की सूचना मिली तो वे अपने परिवार सहित मौके पर पहुंचे। पीड़ित का आरोप है कि हथियारबंद लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया तथा उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित का यह भी आरोप है कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वैन पीआरबी के कर्मचारियों ने भी आरोपियों का साथ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय