नोएडा। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के लिए लोगों को लोन दिलवाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर विकास, दीपक, शाहरुख को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, सीपीयू, मॉनिटर, एटीएम कार्ड तथा 5 लाख 13 हजार रुपए कैश बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर फर्जी आईडी की सिमों से कॉल करके प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना, मिनीस्ट्री ऑफ फाईनेन्स, फाईनेन्स लोन हब व अन्य बैंको से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से फाईल चार्ज, ईसीएस चार्ज तथा जीएसटी के नाम पर पैसा लेकर करोड़ों रूपये की ठगी कर रहें थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों कब्जे से भारी मात्रा में नगदी, ठगी करने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक सामान, कागजात व दुपहिया वाहन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व रिंकू यादव नामक एक व्यक्ति ने इनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। उसी के आधार पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है। इन बदमाशों ने सैकड़ों लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।