मुजफ्फरनगर। जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान को लेकर चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में दधेडू चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने गांव सिंगलपुर के जंगल से चोरी किया गया सामान बरामद कर एक शातिर चोर नरेश पुत्र दल्ले राम निवासी रसूलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर और शातिर किस्म का चोर है जिसने अभी तक कई दर्जन चोरियां की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एल्युमिनियम का तार बरामद किया है जो 15 दिन पूर्व ग्राम सिंगलपुर के जंगल से ट्रांसफार्मर से चोर ने चोरी किया था।
सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चोर को जेल भेज दिया है।