सहारनपुर। मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में लाठी-डंडे एवं तेजधार हथियार चलने से दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कासमपुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों ओर से बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे व तेजधार हथियार चल पड़े। जिनमें एक पक्ष के मुन्तजिर पुत्र नियाज़ मौहम्मद (50) व उसकी पत्नी कमरूनिसा तथा दूसरे पक्ष के अहसान पुत्र उमरदीन, नूरहसन पुत्र नेकी व अफरोजा पुत्री नूरहसन घायल हो गए। जिनमें से मुन्तजिर व अहसान की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं।
घटना के संबंध में मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर ही कोई कार्रवाई की जाएगी।